Rajasthan GK Question in Hindi
Rajasthan GK Question in Hindi इस ब्लॉग में राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न है, जिनमें से कुछ प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो Rajasthan GK Question in Hindi यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, कृपया समय निकाल कर जरुर पढ़ें।
- राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर – 3,42,239 वर्ग किमी. - राजस्थान में वर्षा ऋतु का समय क्या है ?
उत्तर – मध्य जून से सितम्बर तक - राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा कौनसे स्थान पर होती है ?
उत्तर – माउन्ट आबू - राजस्थान में जल विभाजक रेखा का कार्य कौन करता है ?
उत्तर – अरावली पर्वत - राजस्थान में लूनी नदी कहाँ से निकलती है ?
उत्तर – अजमेर में नाग पहाड़ से - साबरमती नदी कहाँ जाकर गिरती है ?
उत्तर – खम्भात की खाड़ी में - राजस्थान में 50 सेमी. से कम वर्षा वाले भाग में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?
उत्तर – उष्ण कटिबन्धीय कंटीले वन - केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – भरतपुर - राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार कितने प्रतिशत भाग पर वन होने चाहिए ?
उत्तर – 33 प्रतिशत - राज्य में वन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर – 9.32 प्रतिशत - रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – सवाईमाधोपुर - ताल छापर अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
उत्तर – चुरू - राजस्थान का राज्य पक्षी क्या है ?
उत्तर – गोडावण - राज्य का प्रथम जैविक उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – नाहरगढ़ ( जयपुर ) - कौनसी मिट्टी की जलधारण क्षमता कम होती है ?
उत्तर – मरुस्थलीय मिट्टी - थार के मरुस्थल में कौनसी मिट्टी पायी जाती है ?
उत्तर – रेतीली मिट्टी - खनिज भण्डार की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है ?
उत्तर – द्वितीय - देश के कुल रवनिज उत्पादन में राजस्थान का कितना प्रतिशत योगदान है ?
उत्तर – 22 प्रतिशत - राजस्थान में कितने प्रकार के खनिजों की प्राप्ति होती है ?
उत्तर – 79 खनिजों की - राजस्थान देश के कुल जस्ता का कितना प्रतिशत उत्पादन करता है ?
उत्तर – 99 प्रतिशत - ताम्बा शोधन प्लान्ट हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड राजस्थान में कहाँ है ?
उत्तर – खेतड़ी - टंगस्टन का अयस्क है ?
उत्तर – वुल्फ्रेमाइट - देश के कुल उत्पादन का राजस्थान में कितना प्रतिशत टंगस्टन प्राप्त होता है ?
उत्तर – 75 प्रतिशत - पीला संगमरमर कहाँ का प्रसिद्ध है ?
उत्तर – जैसलमेर - गोठ-मांगलोद किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – जिप्सम - राजस्थान को कौनसे खनिज में एकाधिकार प्राप्त है ?
उत्तर – जास्पर व वॉलेस्टोनाइट - राजस्थान में कोयले का कौनसा प्रकार मिलता है ?
उत्तर – लिग्नाइट - कोयला कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर – 4 प्रकार का - सबसे बड़े सोलर पार्क की स्थापना कहाँ की गई ?
उत्तर – भडला (जोधपुर) - अजरख प्रिंट के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है ?
उत्तर – बाड़मेर - राजस्थान औद्योगिक निवेश व प्रोत्साहन निति कब प्रारम्भ की गई ?
उत्तर – 2010 में - देश के कुल औद्योगिक उत्पादन में राजस्थान का कितना प्रतिशत योगदान है ?
उत्तर – 6 प्रतिशत - राजस्थान में प्रथम सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई ?
उत्तर – ब्यावर में 1889 में - राजस्थान की वस्त्र नगरी के नाम से किसको जाना जाता है ?
उत्तर – भीलवाड़ा - जे.के. व्हाइट सीमेंट का उद्योग कहाँ स्थित है ?
उत्तर – गोटन (नागौर) - राजस्थान का सीमेंट उत्पादन में कौनसा स्थान है ?
उत्तर – दूसरा स्थान - राजस्थान में डेयरी उद्योग की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – 1973 में - राज्य का सबसे व्यस्ततम राजमार्ग कौनसा है ?
उत्तर – NH-8 - राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
उत्तर – NH-919 - राजस्थान में पहली बार रेल कब व कहाँ चलाई गयी ?
उत्तर – सन् 1874 बांदीकुई से आगरा फोर्ट (उत्तरप्रदेश) - राजस्थान में मेट्रो रेल का संचालन कब हुआ ?
उत्तर – जून 2015 - उंट महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
उत्तर – बीकानेर - घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
उत्तर – भरतपुर - पतंग महोत्सव का आयोजन कहाँ होता है ?
उत्तर – जयपुर - राजस्थान की प्रथम शक्कर मिल कहाँ स्थापित की गई थी ?
उत्तर – भोपाल सागर (चितौडगढ) - राजस्थान में परमाणु विद्युत संयंत्र किसे जिले में है ?
उत्तर – चितौडगढ - तांबा उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
उत्तर – द्वितीय स्थान - राजस्थान लघु सिंचाई सुधारीकरण योजना की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – 2005 में - जवाहर सागर बांध का निर्माण कहाँ किया गया ?
उत्तर – कोटा के समीप बोरावास गांव में - जाखम परियोजना से कौन-कौनसे जिले लाभान्वित है ?
उत्तर – चितौडगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ - बेडच नदी का उद्गम स्थल कौनसा है ?
उत्तर – गोगुंदा की पहाड़ियाँ (उदयपुर) - राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?
उत्तर – धौलपुर - राजस्थान का सबसे बड़ा वन क्षेत्र कौनसा है ?
उत्तर – सरिस्का टाइगर रिजर्व - मृत नदी के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?
उत्तर – घग्घर नदी - राजस्थान का नागपुर के नाम से किस जिले को जाना जाता है ?
उत्तर – झालावाड़ - राजस्थान में सबसे अधिक नमक किस झील से प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर – सांभर झील - राजस्थान में सबसे ज्यादा कोयला कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – बीकानेर - राजस्थान का वह जिला कौनसा है जो गुजरात व मध्यप्रदेश दोनों जिलों की सीमा बनाता है ?
उत्तर – बाँसवाड़ा - राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा में बढ़ती है ?
उत्तर – दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम - बीसलपुर परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है ?
उत्तर – बनास नदी पर - राजस्थान के कितने प्रतिशत भाग पर नहरों से सिंचाई होती है ?
उत्तर – 33 प्रतिशत - खारे पानी की झील लूणकरणसर कहाँ स्थित है ?
उत्तर – बीकानेर में - सरदारसमंद झील कौनसे जिले में है ?
उत्तर – पाली में - राजस्थान में चांद बावड़ी कहाँ स्थित है ?
उत्तर – आभानेरी (दौसा) - कालीसिंध की सहायक नदियां कौनसी है ?
उत्तर – आहू व परवन - राजस्थान में आर्द्र जलवायु प्रदेश में वर्षा कितनी सेमी. तक होती है ?
उत्तर – 75 सेमी. से 100 सेमी. तक - मावठ कौनसी फसल के लिए वरदान साबित होती है ?
उत्तर – रबी की फसल के लिए - राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु का समय काल माना जाता है ?
उत्तर – मार्च से मध्य जून - शीत ऋतु का समयकाल राजस्थान में माना जाता है ?
उत्तर – मध्य दिसम्बर से फरवरी तक - पूर्वी सिरोही में उबड़ खाबड़ भाग को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
उत्तर – भाकर - कुंभलगढ़ पर्वत चोटी की ऊंचाई कितनी है ?
उत्तर – 1224 मी. - पवन की दिशा के लम्बवत बनने वाला स्तूप कहलाता है ?
उत्तर – अनुप्रस्थ - कुम्भलगढ व गोगुन्दा के मध्य कौनसा पठार स्थित है ?
उत्तर – भोराट का पठार - राजस्थान में मुकन्दरा पहाड़ियाँ कौनसे क्षेत्र में स्थित है ?
उत्तर – हाडौती क्षेत्र - राजस्थान के किस जिले में उड़िया पठार स्थित है ?
उत्तर – सिरोही - राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में बांटा गया है ?
उत्तर – 4 भागों में - भांगड़ा नांगल परियोजना से कौन कौनसे राज्य लाभान्वित है ?
उत्तर – हरियाणा, पंजाब व राजस्थान - राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर – जोधपुर - स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना कब प्रारम्भ की गई ?
उत्तर – 1 अप्रैल 1999 - राजस्थान में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है ?
उत्तर – डूंगरपुर - राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या है ?
उत्तर – श्रीगंगानगर - राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक वन पाये जाते है ?
उत्तर – उदयपुर - राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – चम्बल नदी पर - पश्चिमी राजस्थान में कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
उत्तर – शुष्क मिट्टी - राजस्थान के दक्षिणी भाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई बाली है ?
उत्तर – लाल दोमट मिट्टी - क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?
उत्तर – जैसलमेर 38,401 वर्ग किमी. - क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?
उत्तर – धौलपुर (3,033) वर्ग किमी. - राजस्थान के किस जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएँ स्पर्श करती है ?
उत्तर – पाली जिले - राजस्थान में किस जिले में सबसे अधिक शिशु लिंगानुपात है ?
उत्तर – बाँसवाड़ा - न्यूनतम शिशु लिंगानुपात राजस्थान के किस जिले का है ?
उत्तर – धौलपुर - राजस्थान में सबसे ज्यादा कौन सी फसल उगाई जाती है ?
उत्तर – गेहूँ - राजस्थान की सबसे ऊंची चोटी कौनसी है ?
उत्तर – गुरुशिखर 1722 मीटर - राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ?
उत्तर – उड़िया पठार (1360 मीटर) - राजस्थान की पहली दूध डेयरी कहाँ स्थित है ?
उत्तर – अजमेर - राजस्थान का सबसे आर्द्र जिला कौनसा है ?
उत्तर – झालावाड़ - राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी है ?
उत्तर – 1070 किमी. - राजस्थान का कौनसा शहर पहाड़ियों के शहर के नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – डूंगरपुर - राजस्थान की वस्त्र नगरी के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?
उत्तर – भीलवाड़ा - राजस्थान में कुल कितने सम्भाग है ?
उत्तर – 10 संभाग - राजस्थान में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?
उत्तर – जयपुर
Rajasthan GK Question in Hindi यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें कोई त्रुटी हों तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं