राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न मंदिर, बावड़ियां व छतरियां

राजस्थान के प्रमुख मंदिर, बावड़ियां व छतरियां 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न मंदिर, बावड़ियां व छतरियां

राजस्थान के प्रमुख मंदिर – भारतीय संस्कृति में धर्म का सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहा है। ईसा से कई शताब्दियों पूर्व भारत में भागवत धर्म का उदय हुआ व गुप्त काल तक आते-आते अवतारवाद का सिद्धान्त अच्छी तरह प्रतिष्ठित हो गया था। अवतारवाद के कारण ही देवताओं की मूर्तियां व मन्दिरों का निर्माण प्रारम्भ हुआ।झालावाड़ के झालरापाटन में स्थित शीतलेश्वर महादेव मन्दिर (689 ई.) राजस्थान का पहला तिथियुक्त मंदिर है ।

राजस्थान के प्रमुख मंदिर

 क्र.स.  मन्दिर का नाम  स्थान 
1. एकलिंग जी का मन्दिर उदयपुर
2. सास बहु का मन्दिर नागदा, उदयपुर
3. श्री नाथ जी का मंदिर नाथद्वारा, राजसमन्द
4. सांवलिया सेठ का मंदिर मण्डफिया चितौड़गढ़
5. सवाई भोज मंदिर भीलवाडा
6. घोटिया अम्बा मंदिर बांसवाडा
7. ब्रह्मा मंदिर पुष्कर, अजमेर
8. कल्याण जी मन्दिर डिग्गी मालपुरा, टोंक
9. जगत सिरोमणि मन्दिर आमेर, जयपुर
10. खाटू श्याम जी मन्दिर सीकर

 

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न मंदिर, बावड़ियां व छतरियां

  1. सभी बावड़ि‌यों का सिरमौर किस बावड़ी को कहते है ?
    उत्तर – रानी जी की बावड़ी (बूंदी)
  2. भुआजी-भतीजी की बावड़ी के नाम से कौनसी बावड़ी जानी जाती है ?
    उत्तर – रानी जी की बावड़ी
  3. राजस्थान की सबसे लम्बी व गहरी बावड़ी कौनसी है ?
    उत्तर – पातालतोड़ बावड़ी सब्जी मण्डी (धौलपुर)
  4. राजस्थान की सबसे सुन्दर बावड़ी कौनसी है ?
    उत्तर – चान्द बावड़ी आभानेरी (दौसा)
  5. राजस्थान की सबसे प्राचीन बावड़ी कौनसी है ?
    उत्तर – सुमनोहरा की बावड़ी
  6. ननद भोजाई का कुआ कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – भरतपुर
  7. शेखावाटी की सबसे सुन्दर बावड़ी कौनसी है ?
    उत्तर – मेडतणी जी की बावड़ी ( झुंझुनू )
  8. उदय बावड़ी (डूंगरपुर) का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – महारावल उद‌यसिंह
  9. बावड़ि‌यों का शहर किसे कहा जाता है ?
    उत्तर – बूंदी
  10. मंदाकिनी बावड़ी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – भीलवाड़ा
  11. माण्डलगढ़ में 8 खम्भों की महाराणा सांगा की छतरी का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – अशोक परमार
  12. महाराणा उद‌यसिंह की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – गोगुन्दा
  13. सेठ दामोदर दास की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – रामगढ़, सीकर
  14. 80 खंभों की मूसी महारानी की छतरी का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – विनय सिंह
  15. 84 खंभो की छतरी कहाँ स्थित है व इसका निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – देवपुरा (बूंदी) राव देवा
  16. हा‌ड़ौती की सबसे कलात्मक छतरी कौनसी है ?
    उत्तर – सूरज छतरी बूंदी
  17. एक खम्भे की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – सवाईमाधोपुर
  18. 32 खम्भों की रावत जोधसिंह की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – बदनौर (ब्यावर)
  19. 10 खंभों की मामा-भांजा की छतरी का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – राजा अजीतसिंह
  20. दिगम्बर जैन समुदाय से कौनसी छतरीयां जुड़ी हुई है ?
    उत्तर – आंतेड की छतरियां
  21. कान्हा नरूका की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – निवाई टोंक
  22. मूसी महाराणी की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – अलवर
  23. 12 खम्भों की उड़ना राजकुमार पृथ्वीराज सिसोदिया की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – कुंभलगढ़
  24. केसरबाग की 66 छतरियां कहाँ स्थित है व उनमें से सबसे प्राचीन छतरी का नाम क्या है ?
    उत्तर – बूंदी व प्राचीन छतरी राव दूदा
  25. सास बहू का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – नागदा (उद‌यपुर)
  26. जगदीश मंदिर (उद‌यपुर) में भगवान जगदीश की 60 फीट उंची प्रतिमा किस पत्थर से निर्मित है ?
    उत्तर – काले पत्थर से
  27. मेवाङ का खजुराहो के नाम से किस मंदिर को जाना जाता है ?
    उत्तर – अम्बिका देवी का मंदिर जगत (सलूम्बर)
  28. ऐसा कौनसा मंदिर है जिसमें एक ही पत्थर पर ब्रह्मा, विष्णु व महेश की प्रतिमायें स्थापित है ?
    उत्तर – समिद्धेश्वर महादेव मंदिर (चितौड़गढ़)
  29. राजस्थान का हरिद्वार के नाम से किस तीर्थ स्थल को जाना जाता है ?
    उत्तर – मातृ कुंडिया (चितौड‌गढ़)
  30. राजस्थान का संबसे अधिक चढ़ावे वाला मंदिर कौनसा है ?
    उत्तर – सांवलिया सेठ का मंदिर (चितौडगढ)
  31. गुहिलवंश की कुल देवी बाण माता का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – चितौड़गढ़
  32. घोटिया अंबा स्थल पर प्रतिवर्ष कब मेला लगता है ?
    उत्तर – चैत्र अमावस्या (बांसवाडा)
  33. छींछ का ब्रह्मा मंदिर की स्थापना किसने करवाई ?
    उत्तर – महारावल जगमाल
  34. पांचाल जाति की कुल देवी त्रिपुरा सुंदरी का भव्य मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – तलवाड़ा (बांसवाड़ा) यह वसुंधरा राजे की आराध्य देवी है
  35. डूंगरपुर में स्थित गवरी बाई के प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – शिवसिंह
  36. डूंगरपुर में स्थित विजयराज राजेश्वर मंदिर का निर्माण किस झील के किनारे हुआ ?
    उत्तर – गैप सागर झील
  37. बोरेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कब व किसके समय हुआ ?
    उत्तर – 1179 ई. में सामन्तसिंह के समय में
  38. ब्रह्मा जी का सबसे प्राचीन मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – पुष्कर (अजमेर)
  39. रानी जी कुण्ड कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – करौली
  40. शाहपुरा के अंतर्गत कौनसा कुण्ड आता है ?
    उत्तर – कच्छवायी कुण्ड
  41. भोपण का कुँआ कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – कैथून (कोटा)
  42. पन्ना मीणा की बावड़ी एवं कुण्ड कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – आमेर (जयपुर)
  43. मंदाकिनी कुण्ड कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – अचलगढ़ के पास माउन्ट आबू
  44. कपिल मुनि का मंदिर कहाँ स्थित जहाँ प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्विमा को मेला भरता है ?
    उत्तर – कोलायत, बीकानेर
  45. किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि वहाँ गणपति मूषक पर सवार न होकर सिंह पर सवार है ?
    उत्तर – हेरंब गणपति (बीकानेर)
  46. बीकानेर के लक्ष्मीनारायण जी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – लूणकरण
  47. उज्जैन के राजा और महान योगी भर्तृहरि की तपोस्थली व समाधि कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – भर्तृहरि मंदिर सरिस्का अलवर
  48. राजस्थान की दूसरी छोटी काशी के उपनाम से किस स्थान को जाना जाता है ?
    उत्तर – गलता जी (जयपुर)
  49. झालरापाटन के सूर्य मंदिर को और किस नाम से जाना जाता है ?
    उत्तर – सात सहेलियों का मंदिर
  50. राजस्थान का सबसे प्राचीन सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – चितौड़गढ़
  51. जैनियों के तीनों कालों के 72 तीर्थंकरों की प्रतिमाएँ कहाँ विराजमान है ?
    उत्तर – त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर (कोटा)
  52. राजस्थान का कोणार्क के नाम से किस सूर्य मंदिर को जाना जाता है ?
    उत्तर – औसिया
  53. चौमुखा जैन मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – रणकपुर
  54. खाटू श्याम जी का मंदिर किस जिले में स्थित है ?
    उत्तर – सीकर
  55. चूहों के मंदिर के नाम से विख्यात मंदिर कौन सा है ?
    उत्तर – करणीमाता का मंदिर देशनोक
  56. राजस्थान का प्रथम गौमाता मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – सीकर
  57. नवलखा जैन मंदिर किस जिले में स्थित है ?
    उत्तर – पाली
  58. राजस्थान का सबसे प्राचीन तिथियुक्त मंदिर कौनसा है ?
    उत्तर – शीतलेश्वर महादेव मंदिर (झालावाड)
  59. आभानेरी (दौसा) स्थित हर्षत माता का मंदिर किस काल का है ?
    उत्तर – प्रतिहार कालीन
  60. शीतला माता का मुख्य मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – चाकसू
  61. राणीसती का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – झुंझुनू
  62. सात बहनों का मंदिर जयपुर के किस महल में स्थित है ?
    उत्तर – सामोद महल
  63. गवरी बाई का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – डूंगरपुर
  64. एकमात्र मंदिर जिसमें देवी के पीठ जी पूजा की जाती है ?
    उत्तर – ब्राह्मणी माता का मंदिर (बारां)
  65. औरंगजेब ने तोपों से किस देवालय को तुड़वाया था ?
    उत्तर – गड़गच्च देवालय, अटरू (बारां)
  66. त्रिनेत्र गणेश मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – रणथम्भोर सवाईमाधोपुर
  67. किस मंदिर में स्थित मूर्ति की स्थापना इस प्रकार कि गई है कि वह लटकती हुई प्रतीत होती है जिस कारण उसे झूलता हुआ भैरू भी कहते हैं ?
    उत्तर – काला गोरा भैरूं (सवाई माधोपुर)
  68. सिलावटो का मंदिर के नाम से किस मंदिर को जाना जाता है ?
    उत्तर – पार्श्वनाथ का जैन मंदिर
  69. महाराजा बृजेन्द्रसिंह ने गंगा मंदिर में गंगाजी की मूर्ति कब स्थापित की ?
    उत्तर -1937 में
  70. रसिया बालम की छतरी कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – टोंक
  71. मूँछाला महावीर स्वामी का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – घाणेराव (पाली)
  72. रसिया बालम व कुंवारी कन्या का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – सिरोही
  73. गुप्तकाल से संबंधित कौनसा मंदिर है ?
    उत्तर – चारचौमा मंदिर
  74. राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है ?
    उत्तर – किराडू का मंदिर (बाड़मेर)
  75. प्राचीन जैन तीर्थ नाकोडा का संबंध किस जिले से है ?
    उत्तर – बाड़मेर
  76. जयपुर के गोविन्ददेवजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – सवाई जयसिंह
  77. स्तम्भों का वन के नाम से किस मंदिर को जाना जाता है ?
    उत्तर – रणकपुर जैन मंदिर (पाली)
  78. डीग के प्रसिद्ध जल महल का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – जाट राजा सूरजमल
  79. दिलवाड़ा मंदिर किस धर्म से संबंधित है ?
    उत्तर – जैन धर्म
  80. जहांगीर के महल राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – पुष्कर
  81. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना कब हुई ?
    उत्तर – 1956 में
  82. सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया ?
    उत्तर – संग्राम सिंह द्वितीय
  83. इमारतों व हवेलियों के लिये प्रसिद्ध है ?
    उत्तर – डुंडलोद
  84. जगदीश मंदिर राजस्थान के किस शहर में स्थित है ?
    उत्तर – उदयपुर 
  85. गुजरात के सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति संपूर्ण राज्य में कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – भानगढ़ (अलवर)
  86. मेदवंशीय राजा मलयवर्मा द्वारा शत्रु पर विजय के उपलक्ष्य में किस मंदिर का निर्माण करवाया गया ?
    उत्तर – भंडदेवरा का शिव मंदिर, रामगढ़ा (बारां)
  87. राजस्थान का एक‌मात्र मंदिर कौनसा जिसके गर्भगृह में महिलाओं का प्रवेश वर्जीत है ?
    उत्तर – घुश्मेश्वर महादेव मंदिर शिवाड़, सवाई माधोपुर
  88. लकवा पीड़ितों के लिए आस्था का केन्द्र चतुरदास जी महाराज का मंदिर कहाँ स्थित है ?
    उत्तर – बुटाटी धाम नागौर

Leave a Comment