Political Science Question in hindi
Political Science Question in hindi इस ब्लॉग में राजनितिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न है, जिनमें से कुछ प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाने की सम्भावना है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो Political Science Question in hindi यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, कृपया समय निकाल कर जरुर पढ़ें।
राजनितिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
- भारतीय संविधान सभा का गठन किस योजना के तहत हुआ ?
उत्तर – केबिनेट मिशन योजना - केबिनेट मिशन योजना के सदस्य कौन-कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड पैथिक लॉरेस, स्टेफोर्ड क्रिप्स, ए.वी. अलेक्जेंडर - भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद व कितनी अनुसूचियाँ है ?
उत्तर – 395 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियाँ - भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार कहाँ से लिये गये है ?
उत्तर – अमेरिका - समानता के अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 14 से 18 तक - किस संविधान संशोधन द्वारा मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?
उत्तर – 61 वें संविधान संशोधन - भारतीय संविधान द्वारा किस प्रकार की नागरिकता की व्यवस्था की गई है ?
उत्तर – इकहरी नागरिकता - प्रस्तावना में भारत शब्द का प्रयोग कितनी बार हुआ है ?
उत्तर – दो बार - भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता किसमें निहित है ?
उत्तर – जनता में - मौलिक अधिकारों का उल्लेख कहाँ मिला ?
उत्तर – नेहरू रिपोर्ट 1928 - कौनसे संविधान द्वारा 11 वाँ मूल कर्तव्य जोड़ा गया ?
उत्तर – 86 वें संविधान संशोधन द्वारा - किस अनुच्छेद द्वारा बालश्रम को निषेध घोषित किया गया ?
उत्तर – अनुच्छेद 24 - पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट का संबंध किससे है ?
उत्तर – कन्या भ्रूण हत्या से - राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
उत्तर – उपराष्ट्रपति - लोकसभा में अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
उत्तर – 550 - राज्यसभा में अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ?
उत्तर – 250 - लोकसभा को समय से पहले भंग किसके द्वारा किया जा सकता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
उत्तर – 5 वर्ष का - भारत में पहली बार लोकसभा का गठन कब हुआ ?
उत्तर – अप्रैल 1952 - लोकसभा में दल बदल के आधार पर किसी सदस्य की निर्योग्यता के बारे में फैसला कौन लेता है ?
उत्तर – लोकसभा अध्यक्ष - स्वतंत्र भारत के पहली बार लोकसभा अध्यक्ष कौन बने ?
उत्तर – जी.वी. मावलंकर - लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?
उत्तर – 25 वर्ष - संसद के सत्र किसके द्वारा आहूत किये जाते है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - राज्यसभा किसी धन विधेयक को अधिकतम कितने दिन तक रोक कर रख सकती है ?
उत्तर – 14 दिन तक - भारत में एक राष्ट्रपति होगा इसका वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया ?
उत्तर – अनुच्छेद 52 - राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित होने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?
उत्तर – 35 वर्ष या उससे अधिक - संसद अधिवेशन समाप्ति की घोषणा कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - संसद के समक्ष भारत सरकार के आय व्यय का विवरण कौन रखता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ?
उत्तर – अनुच्छेद 356 - राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किस अनुच्छेद के अन्तर्गत की जाती है ?
उत्तर – अनुच्छेद 352 - संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री के पद के बारे में बताया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 74 - सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 28 जनवरी 1950 - सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है ?
उत्तर – 65 वर्ष - किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु सुप्रीम कोर्ट रिट जारी करता है ?
उत्तर – अनुच्छेद 32 - सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रदान किया गया ?
उत्तर – अनुच्छेद 129 - न्यायिक पुनरावलोकन का क्या आशय है ?
उत्तर – सरकार द्वारा निर्मित कानूनों की संवैधानिकता जांचना - संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल होगा ?
उत्तर – अनुच्छेद 153 - राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित है यह किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 154 - राज्यपाल की शपथ का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 159 - राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
उत्तर – राज्य के मुख्य न्यायाधीश - प्रत्येक वर्ष बजट तैयार करके विधानसभा में प्रस्तुत करवाना किसका कार्य होता है ?
उत्तर – राज्यपाल - राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 161 - किसी मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति कौन देता है ?
उत्तर – राज्यपाल - संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री की नियुक्ति के संबंध में प्रावधान दिया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 164 (1) - मुख्यमंत्री को राज्य संबंधी सूचनाएँ राज्यपाल को देना आवश्यक है यह किस अनुच्छेद में लिखा है ?
उत्तर – अनुच्छेद 167 - मंत्रियों के वेतन व भत्ते निश्चित कौन करता है ?
उत्तर – राज्य विधान मण्डल - विधान मंडल का लोकप्रिय सदन क्या कहलाता है ?
उत्तर – विधानसभा - संविधान के अनुच्छेद 170 के अनुसार विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
उत्तर – 500 - उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन का निर्धारण कौन करता है ?
उत्तर – संसद - संविधान के किस अनुच्छेद में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थानांतरण का वर्णन किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 222 - राजस्थान में उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – 1949 में - राजस्थान में मुख्यमंत्री पद सर्वप्रथम कब स्थापित हुआ ?
उत्तर – 1949 ई. में - एकमात्र मुख्यमंत्री कौन है जिनका पद पर रहते हुए देहांत हो गया ?
उत्तर – बरकतुल्ला खान - स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् किस समिति ने पुरे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली लागू करने की सिफारिश की ?
उत्तर – बलवंत राय मेहता समिति - पंचायती राज व्यवस्था में ब्लॉक स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारी क्या कहलाता है ?
उत्तर – प्रधान - 73 वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौनसी अनुसूची जोड़ी गयी ?
उत्तर – 11 वीं अनुसूची - कार्यकाल पूर्ण होने की अवधि से पूर्व भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से कौन हटा सकता है ?
उत्तर – संसद द्वारा महाभियोग लगाकर - लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक का आयोजन कब होता है ?
उत्तर – संसद सत्र शुरू होने पर - संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृती दी ?
उत्तर – 26 नवंबर 1949 - भारत के प्रधानमंत्री का चयन कौन करता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - राष्ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन भाग लेता है ?
उत्तर – लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा के सदस्य - भारत की सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन होता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है ?
उत्तर – सिक्किम - लोकसभा के प्रत्येक सत्र का प्रथम घण्टा कौनसे काल से शुरू होता है ?
उत्तर – प्रश्नकाल - त्रिस्तरीय ( पंचायती राज व नगरीय प्रशासन ) प्रशासनिक व्यवस्था का विरोधी कौन था ?
उत्तर – डॉ. भीमराव अम्बेडकर - वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय दलों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – 6 - नीति आयोग कब बनाया गया ?
उत्तर – 1 जनवरी 2015 - भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया ?
उत्तर – 22 जुलाई 1947 - भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - EVM के द्वारा पहली बार चुनाव कब हुए ?
उत्तर – 2004 - राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर – राज्यपाल - भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ?
उत्तर – प्रतिभा पाटिल - भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद - राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
उत्तर – सरदार गुरुमुख निहाल सिंह - राजस्थान की एकमात्र महिला राज्यपाल जिनकी पद पर रहते हुए ही मृत्यु हो गई ?
उत्तर – प्रभा राव - सबसे अधिक अवधि तक रहने वाले मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर – मोहनलाल सुखाडिया (1954-71) - 78. राजस्थान में राज्यपाल पद का सृजन कब हुआ ?
उत्तर – 1 निवम्बर 1956 को - अनुच्छेद 219 के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
उत्तर – राज्यपाल - राज्यपाल द्वारा विधानपरिषद में कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है ?
उत्तर –1/6 सदस्य - मंत्रिपरिषद की सदस्य संख्या अधिकतम कितनी हो सकती है ?
उत्तर – विधानसभा सदस्यों का पन्द्रह प्रतिशत - कश्मीर का भारत में विलय कब किया गया ?
उत्तर – 26 अक्टूबर 1947 - भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर – सर्वपल्ली राधाकृष्ण - पकिस्तान की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 14 अगस्त 1947 - राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस देश के संविधान से लिये गये ?
उत्तर – आयरलैंड - स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा यह किसने कहा ?
उत्तर – लोकमान्य तिलक - भारतीय संविधान को कब लागू किया गया ?
उत्तर – 26 जनवरी 1950 - कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1885 - राज्य का गवर्नर किसके प्रति उत्तरदायी है ?
उत्तर – राष्ट्रपति - राज्य विधानमण्डल के प्रत्येक सदन के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल कितना है ?
उत्तर – 6 माह - स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – जेबी कृपलानी - कामाघाटमारू प्रकरण कब गठित हुआ ?
उत्तर – 1914 - संविधान संशोधन प्रणाली किस देश से ली गई है ?
उत्तर – द.अफ्रीका - मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित वर्णन किस भाग में किया गया है ?
उत्तर – भाग 4 (क) - सम्पत्ति रखने का मौलिक अधिकार जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है वह किस अनुच्छेद में था ?
उत्तर – अनुच्छेद 31 - रुस की संसद को कहा जाता है ?
उत्तर – डयूमा - किस अनुच्छेद के तहत राज्य वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
उत्तर – 243(9) - लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देते हैं ?
उत्तर – लोकसभा उपाध्यक्ष - भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दल बदल कानून के बारे में वर्णन किया है ?
उत्तर – 10 वीं अनुसूची - संविधान निर्माण में कितना समय लगा ?
उत्तर – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
Political Science Question in hindi यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें कोई त्रुटी हों तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं